Dharuhera: सरकारी दफ्तरों में आग बुझाने के ‘इंतजाम’ नहीं ?

nap teh
धारूहेड़ा: सरकारी कार्यालयों में आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है, जिससे कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बार बार हो रही आगजनी को लेकर अधिकारी गंभीर ही नही है। सबसे अहम बात यह दमकल विभाग भी अनदेखी कर रहा है। बता कि हर संस्थान व सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में अग्निशमन यंत्र लगे होने चाहिए, ताकि आग लगने पर दमकल गाडी आने तक आग पर काबू पाया जा सके।खुशखबरी: हरियाणा राजस्थान को रेलवे का तोहफा: दोबारा चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस, कोरोना के चलते हुई थी बंद कस्बे में नगरपालिका कार्यालय, उपतहसील कार्यालय, 9 बैंक, स्कूल, काॅलेज है, जहां आगजनी से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं है। इन आफिसों में आग पर काबू पाने के लिए एंटी फायर सिस्टम और रेत से भरी बाल्टी तक नहीं रखी है। नगरपालिका व उपतहसील में रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते रहते है। ऐसे में आपातकालीन सुविधा नहीं होना कितनी बडी लापरवाही है। खास बात ये है कि सब जानते हुए भी आला अफसर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। गर्मी में आगजनी की घटनाएं अक्सर होती रहती है । बीते छह माह में कस्बे में 10 से अधिक आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में आगजनी की घटना रोकने के लिए अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे, फिर भी आदेश का पालन नहीं हो रहा है। यदि आगजनी होती है तो कोई व्यवस्था नहीं है।Haryana: नारनौल से तीन छात्राएं गायब, पुलिस की उडी नीदं करवाई जाएगी सुविधा: कार्यालय मे आग बुझाने का इंतजाम नहीं हैं जिस समय कार्यालय बनाया गया था उस समय ही यह सुविधा करवानी चाहिए थी। फिलहाल अस्थाई रूप से कोई सुविधा करवाई जाएगी। श्याम सुंदर, नायब तहसीलदार धारूहेड़ा भेजे गए है नोटिस: सभी कार्यालयो व संस्थानों आग बुझाने के व्यवस्था होनी चाहिए। विभाग पर फायर एक्ट 2022 के तहत कानूनन कार्रवाई करने तथा 25 हजार रूपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है। धारूहेड़ा के दोनों कार्यालयों को नोटिस भेजे गए है। नरेंद्र सिंह, जिला दमकल अधिकारी, रेवाड़ी