NH 48, Best24News : दिल्ली जयपुर हाईवे पर संगवाडी लाधूवास के निकट बने ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस लाईन बदहाल बनी हुई है। जिसके चलते दुपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे हैं, वहीं बड़े वाहन आये दिन फस रहे है। सुबह शाम जाम तो आजकल रोज की समस्या बन गई है। जब से ओवरब्रिज बनाया गया है, उसके बाद से सर्विस लाईन की रिपेयर ही नहीं हुई है।
ग्रामीण दीपक, रोहताश, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, सुरेश कुमार ने बताया कि लाधूवास के बाद करीब दस साल पहले हाईवे पर ओवरब्रिज बनाया गया था ताकि लाधूवास व सगंवाडी के लोग इस ओवरब्रिज के नीचे बने अंडरपास से रोड क्रोस कर सके। वहीं एनएच 71 जाने व आने से के लिए ओवरब्रिज के दोनो ओर सर्विस लाईन बनाई हुई है।
मरम्मत के अभाव में इस सर्विस लाईन पर बडे बडे गडढे बने हुए है, जिससे चलते आए दिन जाम के साथ हादसे हो रहे है। कई बार लोग इस सर्विस मार्ग की रिपेयर के लिए एचएचएआई को शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।खुलासा: रेवाड़ी में इस साल पकड़े महज 51 बेसहारा पशु.. ऐसे में कैसे हुआ कैटल फ्री शहर
टॉल टैक्स देने का क्या फायदा: प्रतिदिन लाखों रूपए टोल टैक्स दिया जा रहा है। जबकि सुविधाओ को लेकर अधिकारी मौन है।एक दशक पहले बने सर्विस लाईन की आज तक सुध नही ली है। रोज हादसे हो रही है, लेकिन अधिकारियों ने शिकायत के बावजूद चुप्पी साधी हुई है।