NATIONALVASTU TIPS

Vastu Tips: रूके कार्य बनेगें, सुधरेगे बिगडे रिश्ते, घर मे लगाए ये फूल

Hibiscus flower: जीवन मे सुख दुख तो आते रहते है। लेकिन कुछ नुक्शे भी होते है तो आपको दुख दर्द का टालने मे सक्षम होते है।

गुड़हल को हिंदू धर्म में एक पवित्र फूल माना जाता है और अक्सर इसका उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों और समारोहों में किया जाता है। गुड़हल के फूल को हिबिस्कस भी कहा जाता है।Rewari: जमकर बरसे बादल, फसले हुई खराब, किसानो के चेहरो पर छाई मायूसी

गुड़हल के फूलों का रंग लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, सफेद और बैंगनी भी हो सकता है और वास्तु शास्त्र में इसके प्रत्येक रंग का अपना प्रतीक और महत्व होता है। जिसके बारे में माना जाता है कि इससे वास्तु से जुड़े फायदे समेत कई फायदे मिलते हैं, तो आइए हम आपको गुड़हल से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बताते हैं

Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया अपडेट, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स
Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया Upgrade, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स

रुके कार्य होगें सफल:
अगर आप कोई कार्य करना चाहते हैं, लेकिन आपका काम बहुत दिनों से रुका हुआ है और बहुत कुछ करने के बाद कार्य में सफल नहीं हो रहे तो इसके लिए भी यह फूल बहुत ज्यादा फायदेमंद है।

Rewari: खस्ता हाल सड़कों को लेकर सेक्टर चार के वासियों का फूटा गुस्सा
आपको बता दें कि घर के प्रवेश द्वार के पास गुड़हल का पौधा लगाने से लंबे समय से रुके हुए काम सफल हो जाते हैं। कई लोगो ने इसे अजमा कर देखा है।

जानिए सही दिशा

अब आपने यह तो जान लिया कि गुड़हल के पौधे को घर में लगाने से इसके बहुत सारे फायदे होते हैं, लेकिन आपके मन में यही सवाल होगा कि इसको लगाने की सही दिशा कौन सी है तो बता दें कि माना जाता है कि घर के ईशान कोण में गुड़हल लगाने से भाग्य चमकता है।

बिगड़े रिश्ते सुधरते हैं

कुछ लोगों का यह मानना है कि बेडरूम में गुड़हल का पौधा रखने से रोमांटिक रिश्ते सुधरते हैं। पति पत्नी के बीच में आपस में प्रेम बढ़ता है। साथ ही लिविंग रूम में गुड़हल के फूल की पेंटिंग या तस्वीर लगाने से बिगड़े रिश्ते सुधरते हैं। रिश्तो मे मन मुटाव कम होने के चांस रहते है।

सुख-शांति आएगी
माना जाता है कि गुड़हल के ताजे फूल घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है और सुख-शांति आती है। जब तक घर में शांति नहीं न तो घर मे बरकत होगी तथ न ही परिवार मे खुशहाली आएगी। आपसी विचार बने रहते। कार्य करने मे मन को सुखद लगेगा

Train
Railway News: अप्रैल तक 172 ट्रेनें होंगी रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम

 

 

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button