रूके बिलों को मिलेगी गति: कंवर सिंह चेयरमैन कमेटी के अभाव में नपा में करीब दो माह से काफी बिल रूके हुए थे। नपा की ओर अब कमेटी मेंबर बना दी गई है। ऐसे में अब कमेटी की सहमति से रूक हुए बिला पास हो सकेंगे। कोशिश् है ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो सके। कंवर सिंह चेयरमैन, नपा धारूहेड़ा
Rewari: नपा धारूहेड़ा ने बनाई पेयमेंट कमेटी, रूके हुए बिलों को मिलेगी गति: चेयरमैन कंवर सिंह
धारूहेड़ा: यहां के नपा कार्यालय में चेयरमैन कंवर सिंह यादव की अगुवाई में विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में पेयमेट कमेटी के दो पार्षदो का चयन किया गया।
बता दे कि नपा धारूहेड़ा में 17 पार्षद तथा एक चेयरमेन का पद हैं। बैठक में कोरम पूरा करने के लिए 11 पार्षदो का होना जरूरी है। बैठक में चेयरमैन सहित 12 मेंबर मोजूद रहे। बैठक में चेयरमैन की ओर से दो पार्षदो को कमेटी मैंबर बनाने की बात रखी।Accident at Rewari: NH 48 पर कापडीवास के पास दो कारो में भिडंत, बोड़िया कमालपुर के अध्यापक की दर्दनाक मौत
पहले पर बनी सहमति, दूसरे पर हई बहस
बैठक में पहले उपचेयरमैन अजय जांगडा की ओर वार्ड 4 के मैंबर राजकुमार का नाम पेश किया। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए उसे कमेटी मैंबर बनाने पर मोहर लगा दी गईं वहीं फिर दूसरे मैंबर के लिए उपचेयरमैन ने राहुल जोशी का नाम दिया। इसी बीच वार्ड 15 के पार्षद मनोज सैनी व वार्ड 6 से नानक ने कमेटी मेंंबर बनने की इच्छा जाहिर की। दूसरे मेंबर के लिए काफी देर तक बहस भी हुई। लेकिन बाद में सहमति बन गई।Encounter: पुलिस के लिए गले की फांस बना बबलू एनकाउंटर, ग्रामीणो ने शव लेने से किया इंकार
राजू व राहुल बने मेंबर
नपा की ओर से बैठक में वार्ड 4 पार्षद राजकुमार व वार्ड 9 से राहुल जोशी को पेयमेंट कमेटी का मैंबर नियुक्त किया गया। कमेटी में पांच लोगो की कमेटी होती है। जिससे चेयरमैन, उपचेयरमैन, नपा सचिव के अलावा दो पार्षद शामिल है। इस मौके पर बैठक में उपचेयरमैन अजय जांगडा, पार्षद कृष्ण, राहुल, सरोजबाला, मंजू, कमलेश देवी, राजकुमार, राजबीर, मनोज सैनी, नानक, प्रशांत आदि मोजूद रहे।