Murder in Rewari: सुरक्षा को लेकर उठे सवाल: छोटी दीवाली पर युवक को दोडा दोडा कर चाकूओ से गोदकर हत्या

रेवाडी: सुनील चौहान। बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है। शहर के मुख्य बाजार स्थित घंटेश्वर मंदिर के निकट बुधवार की देर रात को कुछ बदमाशों ने सरेआम एक दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । हत्या करने से पूर्व बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। छोटी दीवाली की रात को हुई हत्या की वारदात का पता लगने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व डीएसपी मोहम्मद जमाल ने भी बाजार में पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सरेआम हुई युवक की हत्या ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खडे हो गए है। दुकानदारो की माने तो सुरक्षा के लिए पुलिस बल बाजार में तैनात ही नहीं है। 02 क्या था मामला: मोहल्ला बल्लुवाड़ा निवासी अमित शहर में ही टेंपो चलाते थे तथा चाट की दुकान पर काम भी करते थे। बुधवार की रात को अमित दीवाली की मिठाई लेकर अपने घर पहुंचे थे। मिठाई स्वजन को देने के बाद अमित खरीदारी के लिए बाजार में चले गए। रात को करीब 11: बजे शहर के मुख्य बाजार में 8-10 लोगों ने अमित के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। हमलावरों से बचने के लिए अमित दौड़कर घंटेश्वर मंदिर के निकट पहुंच गया। हमलावरों के सिर पर खून सवार था। उन्होंने घंटेश्वर मंदिर के निकट अमित को पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई की। हमलावरों से खुद को छुड़ाकर अमित मंदिर के बगल वाली गली में छिप गया लेकिन बदमाश वहां पर भी पहुंच गए। बदमाशों ने अमित की छाती में चाकू से वार किया। चाकू लगते ही अमित अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा। अमित के बेसुध होने पर बदमाश वहां से भाग निकले। बाजार में से ही गुजर रहे कुछ लोगों ने जब अमित को लहूलुहान हालत में देखा तो तुरंत ही उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दुकान को लेकर विवाद: मृतक युवक अमित के पिता रामअवतार ने बताया कि उनकी बावल चौक पर एक दुकान है। दुकान की वसीयत उनके पिताजी उसके नाम पर कर गए हैं। इसी दुकान को लेकर उनका अपने भाई भतीजों के साथ विवाद चल रहा है। राम अवतार का कहना है कि इसी विवाद में कुछ दिन पूर्व उसके भाई व भतीजे ने उन पर भी हमला बोल दिया था । उन्होंने संदेह जताया है कि उनके बेटे की हत्या भी उसके भाई व भतीजे ने ही की है।