Lieutenant बनकर लोटे मुकुल यादव का जौनावास में किया स्वागत
Lieutenant: कस्बे के गांव जोनावास निवासी मुकुल यादव Lieutenant लेफ्टिनेंट चयनित होने के बाद ट्रेनिंग पूरी करके गांव लौटे हैं। ग्रामीणों ने प्रतिभाशाली युवा का भव्य अभिनंदन करके बधाई दी। उसकी खुशी में मुकुल के पिता रमेश में गांव के बाबा मुरलीनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।
सरपंच प्रीतम ने बताया कि लेफ्टिनेंट मुकुल यादव देहरादून में एनडीए ट्रेनिंग शुरू हुई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रविवार को वे अपने गांव लोटे है। उन्होंने बताया कि अब उनकी नियुक्ति हिमाचल में हुई है। वे रविवार सुबह 12 बजे गांव जोनावास पहुंचे हैं। लेफ्टिनेंट मुकुल यादव ने सफलता को अपने पिता रमेश को दिया है।
हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी सरसों व गेंहू की खरीद, जानें कितना होगा इस बार MSP
उसके पिता रमेश कुमार ने बताया कि बाबा मुरलीनाथ का आशीवार्द है। उसने बाबा से मन्नत मांगी तो जब वे ट्रेनिंग करके लोटेंगें पूरे गांव का भंडारा किया जाएगा। इसी खुशी मे गांव मे भंडारा किया गया।