MOBILEDELHIENTERTENMENTNATIONAL

Google Play Store से गायब हुआ Free Fire Game, आखिर क्यों हटाया Game

Garena Free Fire : App Store और Google Play Store से बेटल गैंग गायब हो गया है। रॉयल बैटल गेम फिलहाल iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नजर नहीं आ रहा है। यह ऐप 12 फरवरी से ही दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं है। हालांकि, इस बारे में गरीना ने कोई जानकारी नहीं दी है। Google Play Store और App Store से गेम के रिमूव होने पर गरीना आधिकारिक बयान जल्द ही जारी कर सकता है।
हरियाणा: मिस्स काल करो, मोबाइल पर बिजली बिल जानो

क्या बैन हो गया गेम?
हालांकि, Google Play Store पर गेम का मैक्स वर्जन यानी Free Fire Max उपलब्ध है, जबकि App Store पर फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स दोनों में से कोई सा भी गेम उपलब्ध नहीं है। इसके बाद गेमिंग कम्यूनिटी में कई अफवाहें उड़ी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फैंस को लग रहा है कि PUBG Mobile की तरह ही इस गेम को भी BAN कर दिया गया है।
हरियाणा में तैयार हुआ एक और टोल हाईवे, अब जयपुर और चंडीगढ़ जाना हुआ आसान

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

हालांकि, यह महज अफवाह है। क्योंकि न तो Garena न ही सरकार की तरफ से गेम के बैन होने की कोई जानकारी सामने आई है। यूजर्स को गेम डेवलपर्स की ओर से कोई बयान आने का इंतजार करना चाहिए। बता दें कि भले ही गेम Google Play Store और App Store पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन यूजर्स ने पहले से Free Fire डाउनलोड किया है, वे इसे आसानी से खेल सकते हैं।
शर्मशार: धारूहेडा में क्लास टीचर ने चार साल बच्ची से किया दुष्कर्म

क्या है वजह?
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह कोई टेक्निकल ग्लिच हो सकता है, जो लेटेस्ट अपडेट के बाद आया है। बता दें कि साल 2020 में भारत सरकार ने कई चीनी ऐप्स को सुरक्षा कारणों से बैन किया था, जिसमें PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite भी शामिल थे। खबर लिखे जाने तक इस मामले पर गरीना या फ्री फायर के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

 

JAIN PARNAV
Haryana: मुनि श्री प्रणम्य सागर के स्वागत में रेवाड़ी में निकाली झांकी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button