हरियाणा के महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल (Aseem Goyal) ने बेटियां किसी भी फील्ड में कम नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को आत्मरक्षा में निर्भर बनाने के लिये ‘Main Bhi Laxmibai Yojana शुरू की है। इस योजना के हरियाणा में पहला सेल्फ डिफेंस केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, पुलिस लाइन, अम्बाला शहर में खोला जाएगा।
सर्वोत्तम माता पुरस्कार से किया सम्मानित
अंबाला की पुलिस लाईन में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सर्वोत्तम माता पुरस्कार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 422 महिलाओं को किट व ड्राफ्ट देकर सम्मानित किया।
मंत्री असीम गोयल ने सर्वोत्तम माता पुरस्कार के तहत प्रथम स्थान के लिये 4000 रुपये, द्वितीय के लिये 3000 रुपये तथा तृतीय के लिये 2000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा हरियाणा में छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए ‘मैं भी लक्ष्मीबाई योजना’ शुरू की गर्ई है।
राज्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं का संदेश देने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी वर्करों को ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं के बैज’ दिये जा रहे हैं। वह डयूटी के दौरान अपनी ड्रेस पर इसे लगाएंगी, जिससे समाज में एक संदेश जाएगा। इतना ही समय समय जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिला सरपंचों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला सरपंच को दायित्व सौंपा जाएगा कि वे अपने गांवों में लिंगानुपात सुधार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इसके बाद उन पंचायतोंं को सम्मानित किया जााएगा तो अपने गांव में कन्याओं की संख्या बढाने पर बल देगें।