मौसमछठ पुजाबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HSSC: हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए PMT शेड्यूल जारी

On: July 15, 2024 8:03 PM
Follow Us:

HSSC: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से हरियाणा पुलिस सिपाही क़े 5,000 पदों क़े लिए PMT शेड्यूल जारी कर दिया गया है। PMT के लिए 6 गुना उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इन उम्मीदवारों कों 16 जुलाई से 23 जुलाई तक होने वाले PMT में भाग लेना होगा। उसे बाद आगे कार्रवाई होगी

 

वेवसाईड पर अपलोड सारा डाटा HSSC
शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण, पीएमटी की तिथि और समय और एडमिट कार्ड की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी उम्मीदवार वहाँ से इसे चेक कर सकते है। इतना ही PMT शेड्यूल भी वहां पर लोढ किया गया है।

 

एक हजार महिलाओ के लिए होगी भर्ती
हरियाणा पुलिस में 5,000 पुरुष सिपाही व 1000 महिला सिपाही क़े पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए पहले PMT होगा फिर PST और सबसे अंत में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

HSSC क़े चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि कामन पात्रता टेस्ट ग्रुप C कों क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार, जिन्होंने पुलिस कांस्टेबल (जीडी) के पदों के लिए आवेदन किया है, उनके शारीरिक माप परीक्षण (PMT) (कद, छाती व वजन) परीक्षा को आयोजित करने का कार्यक्रम जारी किया है।

 

 

हर दिन 4 स्लॉट में होगी शारीरिक जाँच
बता दे पुलिस भर्ती के लिए 16 जुलाई (मंगलवार) से पंचकूला के सेक्टर- 3 में स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहला स्लोट प्रातः साढ़े 06 बजे, दूसरा साढ़े 08 बजे, तीसरा साढ़े 10 बजे और चौथा दोपहर बाद साढ़े 12 बजे किया जाएगा, जिसमें 2000 उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।

17 जुलाई को 3000 अभ्यर्थियों और 18 से 23 जुलाई तक हर दिन 5000 उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

परीक्षा के लिए सिर्फ यह दस्तावेज जरूरी
चेयरमैन ने पुरुष अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में शामिल होते समय मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा व अन्न सामग्री न लाएं।

उम्मीदवारों को सिर्फ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटो युक्त वोटर कार्ड और पते क़े सबूत का मूल दस्तावेज व आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया स्कैन एडमिट कार्ड और एक एडमिट फोटो चस्पा किया गया साथ लाना होगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now