ट्रक में लोड की गई मशीन गुजरात से गायब, भिवाडी के लिए की थी लोड
Best24News, Bhiwadi : भिवाडी कंपनी के लिए गुजरात से लोड की गई एक मशीन गायब हो गई है। जब मशीन तय समय पर नहीं पहुंची तो कपंनी प्रबंधन ने वेडर के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया है।
भिवाड़ी की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले राजेन्द्र दायमा पुत्र सरजीत सिंह गुर्जर ने भिवाड़ी थाने में दी शिकायत में बताया कि वह मैसर्स डालास बायटेक लि. भिवाड़ी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसकी कम्पनी ने बड़ोदरा गुजरात के वेंडर गजानन्द इंटरप्राइजेज को एक सेंट्रीफ्यूज मशीन 48 इंच खरीदने के लिए 11 लाख रुपए ऑनलाइन पेमेंट किया था। Rewari: अवैध मादक पदार्थ स्पलायर दबोचा
इसके एवज में गजानन्द इंटरप्राइजेज ने अपना बिल नंबर GE 2023-033 की फोटो ऑनलाइन वाट्सएप पर भेजी और पेमेंट जाने के बाद तुरन्त उसको डिलीट भी कर दिया।पूर्व सीएम भूपेंंद्र हुडा के बाद अब दीपेंंद्र हुड्डा का फेसबुक पेज हैक
मशीन देखने के लिए कंपनी का कर्मचारी कुलदीप वहां गया तो बड़ोदरा एयरपोर्ट पर मोसिन खान नाम का एक आदमी उनको लेने आया।
वेडंर की ओर से मशीन दिखाई भी गई और कंपनी के आदमी के सामने ही मशीन गाड़ी में लोढ़ कराई गई। उसके बाद वह आदमी कंपनी के कर्मचारी कुलदीप को वहीं छोड़ कर चला गया। उसके बाद कुलदीप वापिस भिवाड़ी चला आया, लेकिन मशीन आज तक नहंी आई है।पुलिस ने मशीन बनाने वाली कंपनी के खिलाफ 11 लाख की धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।