Lok Sabha Chunav: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह (Haryana CM ) सैनी बुधवार अलवर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में तिजारा में सभा को संबोधित करने पहुंचे। लोगों ने रास्ते में जेसीबी से सीएम पर खूब फूल बरसाए। वहीं तिजारा अलवर (alwar Road) रोड पर बीएस मेमोरियल स्कूल के खेल ग्राउंड पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
2014 से पहले बॉर्डर पर सुरक्षा करने वाले जवान पर पत्थरबाजी होती थी। आज वो पत्थरबाजी भी बंद हो गई और पत्थरबाज भी दिखाई नहीं देते हैं। न्याय करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। सिलेंडर के लगनी वाली लाइन को मोदी जी (PM Modi) ने खत्म किया है।
नायब सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने देश में अन्याय करने का काम किया है। राजस्थान वीरों की भूमि हैं। इस वीरो की भूमि पर मोदी इतने विकास कार्य करेगा जितना हम सोच भी नही सकते है।
झूठे सपनो से बच कर रहे: हरियाण के सीएम नायब सिंह ने कहा-चुनावों आने पर कुछ लोग सपने दिखाने का काम करते हैं। पहले भारत जोड़ों यात्रा निकली अब न्याय यात्रा निकालकर कौनसा न्याय दिलाएंगे। अगर 10 वर्षों में भारत को जोड़ने का काम किसी ने किया है तो नरेंद्र मोदी ने किया है। देश के अंदर बीजेपी के लिए 400 सीट जीतने का रास्ता तिजारा से होकर निकलेगा. इस लिए तिजारा के लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
बंद हुई पत्थरबाजी
देश की माताओं-बहनों को सिलेंडर देकर, उनके आंसू पोंछने का काम पीएम मोदी ने ही किया है. उन्होंने कहा, कि राजस्थान वीरों की भूमि हैI लेकिन 2014 से पहले हमारी रक्षा के लिए तैनात जवानों पर पत्थरबाजी होती थी, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज और पत्थबाजी, दोनों बंद हो गए. उन्होंने कहा, कि 2014 से पहले देश के अंदर 74 हवाई अड्डे थे, जो 2014 के बाद 150 हो गएI
हर कार्यकर्ता होता है सम्मान: भाजपा एक ऐसी पार्टी है परिवार को खत्म करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी का मुखिया बनाकर बैठा देती है। मैं पहले भूपेंद्र यादव के साथ ही काम करता था। जब मुझे ये भी मालूम नहीं था कि मैं हरियाणा में विधायक बन जाऊंगा। इस मौके पर रेवाडी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, मुकेश कापडीवास भी मौजूद रहे।
सीएम सैनी ने कहा, कि देश मोदी सरकार आने के बाद IIM और एम्स की संख्या तेजी से बढ़ी है.I यह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की वजह से संभव हो सका है, देश के गरीब को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की गारंटी, स्वच्छ जल देने की गारंटी, किसान सम्मान निधि की गारंटी और गरीब तबके को मुफ्त राशन देने की गारंटी देने का काम पीएम मोदी ने किया हैI कांग्रेस के कार्यकाल में गरीब परेशान था. लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर करने का काम किया हैI