रेवाड़ी से दिल्ली हो रही शराब की सप्लाई, शराब से भरा टैंपो पकडा, रिमांड में होगा तस्करों का खुलासा

shrab

रेवाड़ी: आबकारी विभाग की अनदेशी के चलते रेवाडी से दिल्ली शराब की आपूर्ति हो रही है। शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार देर रात को पाल्हावास-हेलीमंडी रोड पर शराब से भरे एक बंद बॉडी के टैंपो से 240 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब व टैंपो को जब्त करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।रेवाड़ी जिले के इस गांव को मिली डिजिटल लाइब्रेरी और जिम की सौगात

गिरफ्तार किए गए आरोपी चालक की पहचान दिल्ली के नजबगढ़ के हरीदास इन्कलेव झाडोदा कलां निवासी अजीत उर्फ जीतू पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई है।

पाल्हावास- हेलीमन्डी रोड पर नाका बन्दी करके वाहन चैकिंग के दौरान एक बंद बॉडी के टैंपो को चैक किया तो उसमें देसी शराब की 240 पेटियां बरामद हुई। पुलिस द्वारा टैंपो चालक अजीत से शराब का परमिट व लाइसेंस मांगा, तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह शराब पाल्हावास के निकट एक ठेके से भरकर दिल्ली ले जा रहा था।रेवाडी के युवक का नारनोल बणी में पेड से लटका मिला शव

जिस पर पुलिस ने टैंपो को शराब सहित कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ थाना रोडहाई में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड लिया है। रिमांड के दौरान अवेध शराब तस्कर गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है।