कोसली: शहीद होशियार सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता मिशन प्रतियोगिता (वाद-विवाद प्रतियोगिता) में स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्राओं में तनु कुमारी और अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान पर प्राप्त किया उन दोनो को ग्रामीण उत्थान – भारत निर्माण संस्था की तरफ से डॉ. टी.सी. राव द्वारा ग्रामीण उत्थान आर्यभट् रत्न से सम्मानित किया गया।
उन दोनों को प्रोत्साहन राशि भी दिए गए। प्रोत्साहन राशि के साथ -साथ, एक डिक्शनरी, एक एटलस मैप, एक डल भी दिया गया । जिला स्तर पर जो प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह उनको मिले थे वो भी उन छात्राओं को स्टेज के माध्यम से दिए गए। स्कूल के और बच्चों को भी वहां पर संबोधित किया।
Haryana news: KMP के दोनों तरफ बसाए जाएंगे पांच नए शहर, जानिए लेटैस्ट अपडेट
उनको जीवन में बड़ा बनने की सोच रखने के लिए प्रोत्साहित किया, प्रेरित किया और उनसे वादा किया कि आने वाले दिनों में एक दिन आकरके अच्छी तरह से बात करेंगें उनके कैरियर के बारे में अच्छे नम्बर कैसे लाएं इसके बारे में और इनको प्रेरित भी करेंगें।
Haryana News: डैमेज रिकवरी बिल को मिली मंजूरी, तोड फोड करने वालो की अब खैर नहीं
स्कूल के बच्चो की मांग के ऊपर एक वाटर कूलर जो स्कूल में आज नहीं है उसके लिए भी डॉ. टी.सी.राव ने उनको आश्वासन दिया कि जल्दी स्कूल में बड़ी क्षमता वाला वाटर कूलर इंस्टॉल कर दिया जाएगा। डॉ. टी.सी. राव ने खेल को बढ़ावा देने के लिए डी.पी. मैडम को निवेदन किया कि स्कूल के सभी तमाम खेल के मैदानों को ठीक किया जाए और अगले सैशन में इस स्कूल में हॉकी की टीम तैयार की जाए जिसके लिए खेल का सामान हॉकी स्टीक्स, बॉल, गोल कीपर के पैड, बास्केटबॉल, वॉलीबाल भी जितना खेल के सामान की जरूरत पड़ेगी वो डॉ. टी.सी. राव उपलब्ध करवायेंगे ।
Rewari News: फिर चला DTP का पीला पंजा, मची अफरा तफारीइस अवसर पर ग्रामीण उत्थान भारत निर्माण के उपाध्यक्ष मेजर एस.एन. यादव भी मौजूद थे। उन्होंने भी बच्चों को पारितोषिक देकर के उनका सम्मान किया। प्रधानाचार्य हरि प्रकाश मरोड़िया ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और सभी बच्चो ने तालियों से उन बच्चियों को उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर ढ़ाणी जाटूसाना के समाजसेवी राजपाल यादव, अमित यादव, राजकुमार, अशोक कुमार, विद्यानंद,, हरीश, सविता व रजनी (डीपी), आदि अध्यापक मौजुद रहे