Janmashtami Festival: फूल और रोशनी की लड़ियों से सजे मंदिर, कान्हा के स्वागत की तैयारी
हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी में भी गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। कन्हैया के स्वागत में शहर के मंदिरों को फूल और रोशनी वाली लड़ियों से सजाया गया है। सुबह से मंदिरों में रात की तैयारियो को लेकर मंदिर कमेटिया लगी हुई है।Haryana: हडताल पर रहे क्लर्को को मिलेगी पूरी सैलरी: सीएम ने दिया ये ब्यान
झांकियों की तेयारी में जूटे कलाकार
मंदिर में दही हांडी कार्यक्रम के साथ मनोहर मंदिर के बाहर भव्य झांकियों दिखाई जाएगी।
रेवाड़ी मॉडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मंदिर, बारा हजारी स्थित दुर्गा मंदिर, नानक रेस्टोरेंट के सामने भी देर रात तक बाहर से आए कलाकार झांकियां दिखाएंगे।
वहीं धारूहेड़ा के बास रोड शिवनगर स्थित श्रीश्याम मंदिर व सेक्टर छह के प्राचीन मंदिर में झांकियो को लेकर तैयारियां चल रही है। जन्माष्टमी का त्योहार रेवाड़ी में हर साल इसी तरह मनाया जाता है। Rewari Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ?
सुरक्षा को लेकर कडे इंतजाम: त्योहार को देखते हुए पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कंड़े इंतजाम किए गए हैं। शाम को ही पूरे शहर में पुलिस की नाकाबंदी के साथ-साथ मंदिरों के आसपास पुलिसबल तैनात रहेगा।