ITI Admission: Haryana ITI में Admission शुरू, ये कागजात जरूरी ?
ITI Admission: हरियाणा में 7 जून से आईटीआई में दाखिले (Admission) के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिले के लिए 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं। दाखिलो के लिए आन लाईन आवेदन करना होगा। दाखिले के लिए अंतिम तिथि क्या है.. कौन कौन से कागजात जरूरी है।
वर्ष 2024-25 में अगर कोई विद्यार्थी दाखिला (Admission in ITI) लेना चाहता है तो उसके पास (Aadhar card) आधार कार्ड नंबर, (mobile number) मोबाइल नंबर, बैंक खाता , ईमेल आईडी और परिवार पहचान पत्र (PPP) होना अनिवार्य हैं।
इसके बिना विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं। हालांकि अभी तक पीपीपी व आधार को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं सामने आई है। दाखिले के पहले ही विभाग की ओर से नोटिफिकेशन (Notification for ITI Admission) जारी कर विद्यार्थियों को दाखिले संबंधित दस्तावेजों को ठीक करने के निर्देश भी दिए जा चुके थे।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से अभी तक सिर्फ आवेदन फार्म भरने की अधिसूचना जारी की गई है। दाखिला चरणों और वरियता सूची को लेकर अभी तक तिथियों की घोषणा नहीं की है।