मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian Rail: एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाया सुपरफास्ट, जानिए कौन कौन सी है वे ट्रेन

On: October 11, 2021 11:43 AM
Follow Us:

 दिल्ली:  यात्रियों की सुविधा का खयाल रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदल दिया है.  सुपरफास्ट बनते ही इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी और सफर में स्टॉपेज भी कम हो जाएगा. यह बड़ा कदम रेलवे के साउथ सेंट्रल जोन ने उठाया है. पहले से चल रहीं एक्सप्रेस ट्रेनों को ही सुपरफास्ट की श्रेणी में डाला गया है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने अक्टूबर महीने से कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का ऐलान किया है.

पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाए जाने के बाद इस श्रेणी में 673 ट्रेनें शामिल हो गई हैं जिनकी गति पहले की तुलना में बढ़ाई जा रही है. यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने यह कदम उठाया है. अब पहले की तुलना में रेल यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. अभी इस जोन में 872 ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिनकी श्रेणी बदले जाने के बाद 673 गाड़ियों की स्पीड बढ़ जाएगी.

यहां देखें लिस्ट:

इन गाड़ियों की टाइमिंग में भी बदलाव होगा जिसे 1 अक्टूबर से अमल में लाया जा रहा है. इसलिए यात्रियों की सलाह दी गई है कि दक्षिण मध्य रेलवे जोन में सफर करने वाले यात्री पहले टाइम टेबर देख लें, उसके बाद ही ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलें. नीचे उन 6 ट्रेनों की सूची दी जा रही है जिन्हें एक्सप्रेस से सुपरफास्ट की श्रेणी में डाला गया है.

17025-17026 सिकंदराबाद-मनुगुरु एक्सप्रेस को सुपरफास्ट 02745-02746 में बदला गया है

17213-17214 नरसापुर-नागरसोल एक्सप्रेस को सुपरफास्ट 02713-02714 में बदला गया है

17605-17606 कचेगुडा-मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस को सुपरफास्ट 02777-02778 में बदला गया है

17017-17018 सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस को सुपरफास्ट 02755-02756 ट्रेन में बदला गया है

17203-17204 काकीनाडा टाउन-भावनागढ़ एक्सप्रेस को सुपरफास्ट 02699-02700 में बदला गया है

17037-17038 सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 02789-02790 में परिवर्तित किया गया है

इन एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदले ट्रेनों की टाइमिंग और स्टॉपेज आदि की सूचना कस्टमर केयर नंबर पर या IRCTC के पोर्टल www.irctc.co.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा यात्री ट्रेनों से जुड़ी सूचना नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) पर पा सकते हैं. यात्री चाहें तो स्टेशन मैनेजर या अपने रेलवे स्टेशन के काउंटर पर भी ट्रेनों के समय के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

कई स्पेशल ट्रेन शुरू:
त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही भारतीय रेलवे ने रविवार 10 अक्टूब से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) की शुरुआत कर दी. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध होंगी. इन ट्रेनों में ओखा-एर्नाकुलम (द्वि-साप्ताहिक), ओखा- रामेश्वरम स्पेशल (साप्ताहिक), इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (साप्ताहिक), मदुरई-बीकानेर स्पेशल (साप्ताहिक) और चेन्नई एग्मोर-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिम रेलवे 11 अक्टूबर से मेमू स्पेशल ट्रेनों के छह और जोड़े चलाएगा.

दूसरी ओर, उत्तर रेलवे ने दिल्ली से 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं जिनमें से एक-एक क्रमशः भटिंडा, कटरा और चंडीगढ़ से हैं. उत्तर रेलवे फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में आनंद विजर-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-बरौनी, भटिंडा-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कटरा-वाराणसी, दिल्ली-वाराणसी, आनंद विहार-जयनगर, आनंद विहार-सहरसा और आनंद विहार-कटरा शामिल है..

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now