Dharuhera: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस्
Dharuhera: इंटरनेशनल स्कूल में देश भक्तों और शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा देश के प्रति समर्पण तथा प्रेम की अभिव्यक्ति की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती मीनू दुबे ने सभी कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया।
परेड, नृत्य ,संगीत , स्कैटिंग तथा पी.टी. आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर स्कूल प्रिसीपल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश की आजादी का मूल्य समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी अनेकों देशभक्तों के बलिदान के उपरांत मिली है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा भारत सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान की पराकाष्ठा के कारण विश्वगुरु माना जाता है। इसलिए आज के पावन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि भारत को विश्वगुरु बनाए रखने में हम सदैव तत्पर रहेंगे।
अंत में उन्होंने देशभक्तों तथा शहीदों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमें देश के प्रति वफादार रहने तथा भारत मां से जुड़े रहने की प्रेरणा दी है।
कार्यक्रम के अंत में तिरंगे के नीचे स्कूल में राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी भक्ति एवं प्रेम की भावना को प्रकट किया गया। स्वतंत्रता दिवस के पहले दिन विद्यालय मे आज़ादी से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों ने खूबसूरत तिरंगा, काईट मेकिंग प्रतियोगिता, पोस्टर आदि बनाए