Haryana News: अगर कट गया है आपका राशन कार्ड तो यहां करे शिकायत!

CM HR 3
हरियाणा : सीएम हरियाणा मनोहर लाल ने कहा कि पीपीपी में गलत विवरण की वजह से प्रदेश के हजारों लोगों के राशन कार्ड हट गए है। लेकिन हमारी सरकार सभी के समाधान हेतु लगातार प्रयासरत हैं। जो लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के पात्र हैं, उन्हें आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड आदि सुविधाएं जल्द मुहैया कराई जाएगी।CM Haryana को मिले उपहारो की होगी नीलामी, जानिए सबसे महंगे उपहार की कीमत परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्शाई गई गलतियों से हरियाणा के हजारों लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। आय ज्यादा दर्शाने से बहुत से लोगों का पीला राशनकार्ड काट दिया गया है, जिसके चलते उन्हें राशन मिलना बंद हो गया है और बहुत से बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है। Weather Alert: पहाड़ियों पर बर्फ़बारी, इन शहरो में होगी बारिश यहां करे कॉल मिलेगा समाधान: ऐसी परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार ने 18001802087 और 1967 टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. BPL राशनकार्ड से संबंधित व्यक्ति इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.   बता दे कि पीपीपी में गलत आय के दर्ज होने से काफी लोगो के राशन कार्ड व पैंशन कट गई है। पीडित अतिरिक्त जिला उपायुक्तो व एसडीएम कार्यालय में जाकर इन गड़बड़ियों को ठीक करवा सकते हैं। सीएम ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आय के आधार पर अब आनलाइन राशनकार्ड बनाएं जा रहे हैं ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़े। Rewari News: श्रवण बाधितो के लिए निशुल्क जांच शिविर आयोजित सीएम मनोहर लाल ने बताया कि 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय के मानदंड अनुसार 12 लाख नए परिवार बीपीएल सूची में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि फैमिली आईडी में गलत विवरण की वजह से किसी का राशनकार्ड कट गया है तो वह इसे ठीक करवाएं। खंड व जिला स्तर पर इन गलतियों को ठीक करवा सकते हैं। यदि फिर भी आपको इस संबंध में कोई परेशानी आ रही है तो उपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।