गुंडागर्दी: घर जाकर व्यापारी की पत्नी को दी धमकी, कोर्ट में गवाही देने गया तो जिंदा वापस नहीं आएगा
रेवाड़ी। बदमाशों को हौसले आए दिन बुलंद होते जा रहे है। बदमाशो को पुलिस को खौफ ही नहीं है। बच्चे के अपहरण और मारपीट के मामले बदमाशो ने व्यापारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी को धमकी दी। साथ ही कहा कि यदि तुम्हारे पति ने कोर्ट में गवाही दी तो जान से मार दिया जाएगा।
Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना वापिस लाने वाला पहला राज्य बना राजस्थान
पुलिस के अनुसार कि दोनों ने महिला से बीस हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी। शोर मचाने पर दोनों भाग निकले। शहर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।पुलिस को दी शिकायत में शहर के गांधी नगर निवासी संदीप कुकरेजा की पत्नी तनुजा ने कहा कि शनिवार को दो युवक उनके घर आए। पहले वह उनके ससुर गिरधारी लाल से बात करने लगे। इसके बाद एक युवक घर के अंदर आ गया।
राम रहीम बडा अपराधी नहीं, फरलो को लेकर हरियाणा सरकार ने दिया जबाव
उन्होंने पहचान पूछी तो युवक ने बताया कि वह रवि का भाई है। उसके भाई को जेल से छुड़वा दो। आरोप है कि इस दौरान युवक ने चाकू दिखाते हुए धमकी दी कि यदि उनके खिलाफ गवाही दी तो अच्छा नहीं होगा। युवक ने 20 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी।
Cyber crime: आर्मी चीफ के नाम पर रेवाडी के ट्रांसपोर्टर से 87 हजार की ठगी
इसी दौरान उन्होंने शोर मचाया तो और भी लोग वहां एकत्रित हो गए। यह देखकर दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। सूचना के बाद शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तनुजा की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ गवाहों को धमकाने व रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह है मामला:
संदीप कुकरेजा के 16 वर्षीय बेटे का 18 जनवरी को कार सवार तीन युवकों ने अपहरण कर मारपीट की थी। एक घर में बंधक बनाकर रखा था और 10 हजार रुपये देने की धमकी दी थी। संदीप की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बंजारवाड़ा निवासी गौरव, गुमीना निवासी रवि और मोहल्ला शांतिनगर निवासी निखिल को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों युवक इसी मामले में गवाही नहीं देने की धमकी देने के लिए उनके घर पहुंचे थे।