Latest Hindi News-Best24News
Haryana: 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए टीम सिलैक्शन 27 से: नरेंद्र मोर
हरियाणा के सोनीपत में होगा ट्रायल, चयनित खिलाड़ियों का होगा प्रशिक्षण
हरियाणा: हरियाणा रग्बी फुटबॉल संघ के 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक गोवा में होना सुनिश्चित हुआ है। खेलों के आयोजन की तैयारियां भारतीय ओलम्पिक संघ ( आई ओ ए) की तरफ से पूर्ण हो चुकी हैं।
Rewari: चचेरे भाई ने ही करवाई थी चाबी मिस्त्री की हत्या, 20 सितंबर को धारूहेड़ा से हुआ था लापता
मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद)ने बताया कि हरियाणा रग्बी फुटबॉल संघ के महासचिव नरेंद्र मोर (पानीपत) ने बताया कि भारतीय ओलम्पिक संघ (आई ओ ए ) ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से टीमों से संबंधित ब्योरा मांगना शुरू कर दिया है ।
इसी कड़ी में इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन ने राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली अपनी सभी राज्य इकाइयों से बैठक कर अपनी अपनी टीम सिलेक्शन के लिए बोला है। हरियाणा की पुरुष रग्बी 7s टीम राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई है तथा हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ ने फैसला लिया है कि हरियाणा की टीम के सिलेक्शन के लिए 27 सितंबर 2023 को हनी स्पोर्ट्स एकेडमी, दीपालपुर, बहालगढ़ में सिलेक्शन ट्रायल रखा जाएगा।
Rewari: धारूहेड़ा में निकाली अमृत कलश यात्रा, चेयरमैन कंवर सिंह ने दिखाई हरी झंडी
सभी इच्छुक खिलाड़ी सुबह 8 बजे एकेडमी के ग्राउंड पर रिपोर्ट कर सकते हैं। सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए हरियाणा का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
महासचिव नरेंद्र मोर ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में से प्रशिक्षण शिवर के दौरान की परफॉर्मेंस, उपस्थिति तथा पूर्व के प्रदर्शन को देखते हुए फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
प्रदेश की पुरुष रग्बी टीम पिछले दो राष्ट्रीय खेलों में चैंपियन रही है तथा 34वें राष्ट्रीय खेलों में भी ट्रक रनरअप रही थी। हरियाणा की टीम बेहतरीन अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित है और इस बार भी चैंपियनशिप पर कब्जा बरकरार रखेंगे।
for latest News follow this