हरियाणा के इस जिले में बनेगी विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, मजबूत होगी कनेक्टिविटी

SMART CITY

World Class Smart city, Best24News : हरियाणा वासियों के लिए बडी खुशी की खबर है। रिलायंस ग्रुप हरियाणा के झज्जर जिले में करीब 8000 एकड भूमि पर (World Class Smart city)  विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है। रिलायंस के इस नए शहर की दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और क्षेत्र के अन्य शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी होगी

इसे मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी विकसित कर रही है।चंडीगढ मेयर चुनाव को लेकर Court का आया नया अपडेट ?

कंपनी के मुताबिक स्मार्ट सिटी एक एकीकृत औद्योगिक शहर होगाण् देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी ;रिलायंस स्मार्ट सिटीद्ध बना रहे हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस स्मार्ट सिटी बना रही है।

 

उत्तर भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला शहर है। यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला एकीकृत शहर भी बन गया है। वित्तीय वर्ष के लिए 450 से अधिक मल्टीपल ब्रांड कंपनियां यहां एकत्र हुई हैं। यहां आने वाली कंपनियों में सात देशों की बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं।Rewari: उत्कृष्ट कार्य करने वालों को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया सम्मानित

इस शहर में बनेगी सीटी

पहले चरण में शहर को 1900 एकड़ जमीन पर शहर बसाने का लाइसेंस दिया गया है। कंपनी अब तक भूमि बुनियादी ढांचे में 8800 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। यहां 5 औद्योगिक क्षेत्र हैंए जबकि 2 परियोजनाएं एससीओ हैं। अब तक 25000 नौकरियां सृजित हुई हैं।

मजबूत कनेक्टिविटी

रिलायंस के इस नए शहर की दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और क्षेत्र के अन्य शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी होगीयह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है। इसकी दिल्ली.मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ रेल कनेक्टिविटी होगी।

 

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan