चाकू दिखाकर दो दिन पहले धारूहेड़ा में लूटी थी नकदी व मोबाइल
Dharuhera: स्थानीय धारूहेड़ा व अपराध शाखा धारूहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi Jaipur Highway 48 Dharuhera) पर मालपुरा के निकट एक युवक से चाकू की नोक पर मोबाइल व नकदी Loot के मामले में तीन आरोपियों को 48 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला मेरठ (Dharuhera crime) के गांव गेसुपुर हाल आबाद धारूहेड़ा निवासी पंकज, निशु कुमार व विक्रांत उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से Loot हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
यूपी के जिला उन्नाव के गांव देवरखेडा बल्लापुर हाल आबाद गांव जौनियावास निवासी सोनू कुमार ने अपनी शिकायत में बताया की 03 मई की रात को वह गुरुग्राम से जौनियावास बस से आया था और मालपुरा पेट्रोल पम्प पर पानी पीकर दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ सर्विस रोड से पैदल जौनियावास की ओर जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से दो बाईक पर तीन लडके आए। तीनों ने रास्ता पूछने (Rewari News) के लिए उसे रूकवाया तथा चाकू दिखाकर उसकी जेब से मोबाइल, पर्स व 4300/-रुपये छीन कर अपनी बाईक लेकर फरार हो गए। युवक की सूचना पर थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में नकदी व मोबाइल छीनने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
दो दिन रिमांड पर: पुलिस ने पंप पर लगे कैमरो के कैद हुई सीसीटीवी फुटेज से तीनो आरोपितो को काबू कर लिया है। रविवार को ड्यूटी मजिस्टेट के सामने को पेश किया जहां उसे तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सुनील कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर छह