Haryana ये विधायक बन सकते है उपमुख्यमंत्री, जानिए कोन है वो ?

jp dalal mahipal dhanda

Best24 News, Chadigarh:  हरियाणा की राजनीति लगातार करवट बदल ले रही है। दो दिन पहले मोदी ने मनोहर लाल खटटर की खूब बडाई की थी, वही अब आनन फानन में उसे हटा दिया गया है। हरियाणा की नई सरकार में बीजेपी दो उपमुख्यमंत्री बना सकती है।

महिपाल ढांडा और जेपी दलाल  चर्चा में

हालाकि हाई कमान की ओर से अभी तक कोई घोषण नही है। बताया जा रहा है जाट समुदाय से महिपाल ढांडा और जेपी दलाल का नाम चर्चा में है। बीजेपी जाट समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा कदम उठा सकती है।

BJP 3

जेपी दलाल राज्य के कृषि मंत्री हैं और सूबे में उनकी छवि अच्छी रही है। उधर, जेजेपी पार्टी विधायक दल की बैठक में कई विधायक# शामिल नहीं हुए हैं।

 

You might also like

मोदी ने नायब सिंह सैनी को क्यों बनाया Haryana CM, जानिए क्या है खास वजह ? 
क्या होता है National Creators Award, कैसे होता है इसका चयन ?
रेवाड़ी में 4 घंटे रहेगी Power Cut , यहां पढिए फीडरो के नाम ?

दिल्ली में जेजेपी विधायक दल की बैठक में 10 में से 6 विधायक नदारद रहे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी पार्टी के विधायक बीजेपी के पाले में जा सकते हैं और इससे पार्टी के अस्तित्व को खतरा पैदा हो सकता हैं

 

बता दें कि हरियाणा में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर राज्य की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार टूट गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों के साथ राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है तथा नायब सेनी को नया सीएम बना दिया गया है।

 

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट हैं। इनमें बीजेपी के 41 विधायक हैं। जेजेपी के 10, कांग्रेस के 30 और 7 निर्दलीय विधायक हैं। भाजप ने जजपा से गठबंधन हटाने पर निदर्लीय विधायको को कब्जे मे लिया है। यहीं कारण है जजपा के हटने के बाद भाजप को कोई डर नहीं है।