BREAKING NEWSDHARUHERAHARYANA
Haryana: रेवाड़ी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर: फार्म हाउसो की चार दीवारो को किया ध्वस्त
डीटीपी ने रसगण में ढहाए अवैध फार्म हाउस, मची अफरा तफरी

Haryana: बार बार चेतावनी के बावजूद (Rewari News) रसगण में अवैध निमार्ण जारी है। बुधवार को डीटीपी की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में गांव रसगण पहुंची टीम ने अवैध बनाए जा रहे 15 Pre फार्म हाउसों की चार दीवारी को जेसीबी से धवस्त कर दिया है।
जिला योजनाकार अधिकारी राजेंद्र टी शर्मा की अगुवाई में पुलिस बल के साथ टीम रसगण पहुची। वहां पर बिना अनुमति फार्म हाउस बनाकर चार दीवारी की जा रही थी। जैसी टीम पहुंची तो अफरा तफरी मच गई।
टीम ने सभी फार्म हाउस की चार दीवारी को जेसीबी से तोड दिया है। तोड फोड की कार्रवाई लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आमजन से अपील की है बिना विभाग की अनुमति के निर्माण नहीं करें। बता दे टीम ने पहले भी इनको पत्र लिखकर चेतावनी दी थी।