Tehsildar Suspend: हरियाणा में रिश्वत मामले में फंसे तहसीलदार मंजीत मलिक को तुंरत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किया। मंजीत को अंबाला डीसी दफ्तर में अटैच किया गया है। वह रिश्वतखोरी के केस में 4 महीने से फरार है। उसे इनामी तक घोषित किया जा चुका है।
इससे पहले मंजीत का ट्रांसफर कैथल के गुहला से मंत्री श्रुति चौधरी के विधानसभा क्षेत्र तोशाम में कर दिया गया था। फरवरी महीने में मलिक पर ACB ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रेड कर क्लर्क को पकड़ा था, लेकिन इसकी भनक लगते ही तहसीलदार भाग गया।
यहां तक कि उस समय मलिक की ड्यूटी नगरपालिका चुनाव में बतौर असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी लगी थी, लेकिन वह उसे बीच में ही छोड़कर भाग निकला। इसके बाद से वह अंडरग्राउंड है।


















