मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

जान बचाने के लिए कई किलोमीटर दौड़े सुमित और ऋषि, हरियाणा के रेवाड़ी के पास हुआ था हादसा

On: September 18, 2025 7:03 AM
Follow Us:

हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर बावल के बाद एक बडा हादसा हो गया। लेकिन कार में लगी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे ऋषि और सुमित अपनी जान बचाने के लिए करीब आधा किलोमीटर तक अर्धनग्न बदन दौड़े तो उनकी जान बच गई। जबकि इस हादसे मे उनके साथी जिंदा जल गए।

 

हाईवे पर ली मदद: बता दे जब वह काफी दूर आ गया था तो इस दौरान वहां पहुंचे एक बाइक सवार से दोनों ने मदद मांगी, जिसने उन्हें ऑटो में पास के ही एक क्लीनिक पहुंचाया। दोनों काे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और अब हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें  Rewari: NH 48 हाईवे पर साहबी बैराज पर पलटा ट्रक, घंटो जाम में फसे रह वाहन, देखिए वीडियो

 

खाटू श्याम जाते हुआ हादसा: बता दे सुमित रात को घर में मार्केट के व्यापारियों के साथ खाटू श्याम दर्शन करने के लिए निकला था। सुमित अक्सर मार्केट के व्यापारियों के साथ धार्मिक यात्राओं पर जाता रहता है। लेकिन इस बार बावल के पास हुए हादसे से उसे झकझोर कर दिया है।

 

कार में  आग लग गई

गौरव के अनुसार, दोनों की हालत ठीक है और बातचीत कर रहे हैं।  टैंकर पलटते ही कार में भी अचानक आग लग गई। सुमित कार चला रहा था, जबकि ऋषि उनके साथ वाली सीट पर बैठा था।

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी में DTP ने ढहाई तीन एकड में बनी अवैध कालोनी

आग लगते ही सुमित ने गेट खोलने की कोशिश की, मगर उसकी तरफ का दरवाजा नहीं खुला। ऋषि ने जैसे ही अपनी तरफ का गेट खोला तो आग का भभका उसके चेहरे पर आया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now