हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर बावल के बाद एक बडा हादसा हो गया। लेकिन कार में लगी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे ऋषि और सुमित अपनी जान बचाने के लिए करीब आधा किलोमीटर तक अर्धनग्न बदन दौड़े तो उनकी जान बच गई। जबकि इस हादसे मे उनके साथी जिंदा जल गए।
हाईवे पर ली मदद: बता दे जब वह काफी दूर आ गया था तो इस दौरान वहां पहुंचे एक बाइक सवार से दोनों ने मदद मांगी, जिसने उन्हें ऑटो में पास के ही एक क्लीनिक पहुंचाया। दोनों काे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और अब हालत खतरे से बाहर है।
खाटू श्याम जाते हुआ हादसा: बता दे सुमित रात को घर में मार्केट के व्यापारियों के साथ खाटू श्याम दर्शन करने के लिए निकला था। सुमित अक्सर मार्केट के व्यापारियों के साथ धार्मिक यात्राओं पर जाता रहता है। लेकिन इस बार बावल के पास हुए हादसे से उसे झकझोर कर दिया है।
कार में आग लग गई
गौरव के अनुसार, दोनों की हालत ठीक है और बातचीत कर रहे हैं। टैंकर पलटते ही कार में भी अचानक आग लग गई। सुमित कार चला रहा था, जबकि ऋषि उनके साथ वाली सीट पर बैठा था।
आग लगते ही सुमित ने गेट खोलने की कोशिश की, मगर उसकी तरफ का दरवाजा नहीं खुला। ऋषि ने जैसे ही अपनी तरफ का गेट खोला तो आग का भभका उसके चेहरे पर आया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया।

















