Tirupati Direct Train: हरियाणा के सभी भक्तों और यात्रियों के लिए बडी खुशी की खबर है. एक हिसार से तिरुपति बालाजी के लिए एक नई सीधी ट्रेन सेवा शुरू की गई हैं.
तिरुपति बालाजी के लिए सीधी ट्रेन सेवा
हिसार से तिरुपति बालाजी के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से हरियाणा में तीर्थयात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. यह नया रेल मार्ग दोनों शहरों को जोड़ता है, जिससे भक्त को काफी फायदा होगा. एक ओर समय बचेगा वहीं भीड से भी निजात मिलेगीSuicide in Dharuhera: शराब के ठेके के अंदर लटका मिला सेल्समैन का शव, मची अफरा तफरी
ये लगेगा किराया
स्लीपर क्लास का किराया 1050 रुपये डिसाइड किया गया है, जबकि थर्ड क्लास एसी का किराया 2640 रुपये है, और सेकेंड क्लास एसी का किराया 3720 रुपये है.
ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
हिसार-तिरुपति ट्रेन (09715), हिसार से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2 बजकर 10 मिनिट पर रवाना होती है। यह ट्रैन पेटपूजा या विश्राम के लिए , सीकर, रींगस, जयपुर, कोटा, उज्जैन, भोपाल और विजयवाड़ा जैसे बड़े स्टेशनों पर रूकती है।
ट्रेन तीसरे दिन सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचती है, जिससे श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी मंदिर जाने के लिए और वहां भगवान के आगे माथा टेकने के लिए काफी टाइम मिल जाता है।HCS Result का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका, HC ने लगाई रोक, ये बताई वजह
ट्रेन वापसी का रूट व समय
तिरुपति से लौटने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रैन प्रत्येक मंगलवार को चलती है। यह तिरुपति से शाम 4 बजे निकलती है और तीसरे दिन सुबह पोणे 6 जयपुर पहुँचती है। ट्रेन फिर हिसार के लिए आगे बढ़ती है, और 1 बजे वापिस हिसार आ जाती है। देखिए हमने आपको मन में तो यात्रा करा ही दी है लेकिन यह वास्तव में और भी ज्यादा आनंददायक है।
समर स्पेशल ट्रेन सर्विस
ये समर स्पेशल ट्रैन है यानि की इसे गर्मियों के लिए शुरू किया गया है. जैसा की आप जानते है गर्मी के मौसम में तिरुपति जाने वाले भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इसलिए सरकार ने लोगों की यात्रा आसान बनाने के लिए इस ट्रैन सर्विस को लांच किया.