HPSC के चेयरमैन को करे बर्खास्त: चौ. रामपाल

 

हरियाणा: कभी पेपर आउट, कभी सेंटर को लेकर विवाद तो कभी पोर्टल ठप… कभी भी समय पर भर्ती नही हुई। हर बार किसी न किसी का कोर्ट में केस चल रहा है। इन सब के लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति जिम्मेदार है। वह है एचपीएससी का चेयरमैन..Seema Haider: ATS की पूछताछ में टूट गई पबजी लवर सीमा हैदर, उगले कई राज

RAMPAL

चेयरमैन को करे बर्खास्त
पूर्व संसदीय सचिव वरिष्ठ नेता चौ. रामपाल माजरा ने एचसीएस परीक्षा में अनियमितता को लेकर एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर एचपीएससी के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की है।Big Accident: गुजरात में इस्कॉन ब्रिज पर कार ने भीड को रौंदा, 9 की मौत, 18 घायल

उन्होंने कहा कि एचसीएस की परीक्षा का परिणाम बार-बार बदलने की वजह से खट्टर सरकार में एचपीएससी इतिहास का सबसे नकारा और अयोग्य कमीशन साबित हुआ है। अधिकारी नौकरी के नाम पर जेब भरने के लिए नए नए नियम बना रहे है।

पूंडरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अनाज मंडी में बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर देश में सबसे ज्यादा है, वहीं नौकरी भर्ती आयोग परीक्षाओं में धांधली कर रहे हैं।Seema Haider: ATS की पूछताछ में टूट गई पबजी लवर सीमा हैदर, उगले कई राज

 

उन्होंने बताया कि एचपीएससी की एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर में पास होने के लिए केवल 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है जबकि कमीशन ने 38 प्रश्न पुराने पेपर से उठाकर ज्यों के त्यों इस बार की परीक्षा में दे दिए।

सरेआम हो रहा भ्रष्टाचयार: आये दिन पेपर लीक हो रहे है। सरेआम भ्रष्टाचार किया गया। जब हाईकोर्ट की फटकार पड़ी तो एचपीएससी ने 62 सवालों के आधार पर रिजल्ट बनाए जाने की बात कही। उन्होंने परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने और एचपीएससी चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan