Rewari: राजस्थान से हरियाणा में शराब लाते दो तस्कर दबोचे, तीन लाख रूपए की शराब जब्त

ARRESTED

एक आरोपी को भेजा जेल, दूसरे का लिया तीन दिन रिमांड पर
Rewari: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के चलते शराब तस्कर गिरोह स​क्रिय हो गए है। राजस्थान से हरियाणा में शराब लाने वाले दो तस्कर को पुलिस ने काबू करके उसके पास से 73 पेटी अग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकडी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव थनवास निवासी राजा व जिला चरखी दादरी के गांव भांङवा निवासी मनोज के रूप में हुई है।Rewari

अपराध शाखा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि हरियाणा के चरखी दादरी के गावं भाडवा के रहने वाला मनोज 230 पेटी शराब लेकर चला है। ये शराब भिवानी के जुई के रहने वाले मुकेश की ओर से लोड करवाई गई थी। फिलहाल शराब गादला में एक फार्म पर उतारी जा रही है।Rewari

SHRAB

अपराध शाखा-I पुलिस ने तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच गए। मोजूद दो आरोपियों को काबू करके उनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम मनोज व दूसरे न व राजा बतलाया। पुलिस द्वारा फार्म के कमरे की तलाशी लेने पर कमरे से 73 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुई।Rewari

जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रोडहाई में आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मनोज व राजा को गिरफ्तार कर लिया है।Rewari

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी राजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी मनोज को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने जबत की गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रूपए आंकी गई है।