HARYANAREWARI

Rewari News: समस्याओं को लेकर RWA ने DC अभिषेक मीना से की मुलाकात

Rewari News : सेक्टर चार की समस्याओं को लेकर सोमवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA  Sector 4 Rewari) के प्रधान सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में आरडब्लएू के मेंबर जिला उपायुक्त अभिषेक मीना से मुलाकात की तथा सेक्टर की समस्याओं से अवगत करवाया।

समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सोंपा। ज्ञापन के माध्यम से (DC Rewari)  बताया कि सेक्टर चार में चोरो का आंतक है। पिछले एक माह में छह गाडियां चोरी हो चुकी है तथा तीन घरों में चोरी हो चुकी है।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

इतना ही नहीं बेहसहारा पशु लोगों के लिए आफत बने हुए है। दिनभर बेहसहारा पशु व बदंर सेक्टर में धूम रहे है जो आए दिन महिला व बच्चों पर हमला कर देते है।

सेक्टर के कई पार्क बदहाल है। सेक्टरवासियो ने  DC का स्वागत किय तथा शुभकामनांए दी। इस मौके पर सुरेश कुमार सेक्रेटरी , यजदेव उपप्रधान, विजय सिंह ज्वाइंट सचिव और सेक्टर के गण्यमान्य लोग मोजूद रहें।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button