Rewari News: 100 मी. सड़क का टुकड़ा नहीं सुधार पा रहा प्रशासन, यही हाल रहा तो विधायक देंगे धरना
रेवाडी: सुनील चौहान। विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी पुलिस लाइन के निकट फ्लाईओवर के नीचे जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अभी 3 दिन पहले यहां दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी उसके बावजूद भी प्रशासन की आंख नहीं खुली और हालात ज्यों के त्यों हैं।
मात्र 100 मीटर का टुकड़ा पिछले 4 सालों से ऐसे ही टूटा पड़ा है। जिसकी वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं और प्रशासन आंखें बंद किए बैठा हुआ है। प्रशासन इस मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए जल्द संज्ञान ले वरना मुझे यहां बैठ कर धरना देने पर विवश होना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि जनता हर प्रकार का टैक्स भर्ती है टोल टैक्स भर रही है, रोड टैक्स भर रही है उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा रोड नहीं बनाए जा रहे हैं।
इसके बाद विधायक चिरंजीव राव ने गांव जोनावास व राजावास में भी जायजा लिया। मॉनसून की बरसात के चलते गांव राजावास के कई मकानों में दरार आ गई। गांव जोनावास के जोहड़ के पानी की निकासी न होने की वजह से जोहड़ के समीप बने मंदिर की दीवार गिर गई तथा मंदिर की दीवार के साथ लगा पेड़ भी गिर पड़ा।
जलभराव से नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचे रेवाड़ी के कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने कहा की प्रशासन समय रहते उचित व्यवस्था करता तो लोगों जलभराव जैसी समस्याओं से लोगों को नुकसान उठाना नहीं पड़ता।
ग्रामीणों की मांग है कि कम से कम दो-तीन इंजन, ऑपरेटर और दो तीन कर्मचारी दें पाइप दें ताकि पानी गांव के बाहर दूर तक छोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में अन्य कई जगह भी मकानों में दरारें आई हैं जिसका सरकार मुनादी कराकर आर्थिक सहायता दे।