Rewari news: शादी का झांसा लेकर दो नाबालिक को देकर भागा युवक, दूसरे दिन ही काबू
रेवाडी: थाना रामपुरा पुलिस ने दो नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाने व एक लडकी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम जिले के गाँव खुरमपुर खेंडा निवासी हरीश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 11 जुलाई को मेरी दो नाबालिग लडकियां जिनकी उम्र क्रमशः 17 व 14 वर्ष है। जिनको हरीश पुत्र प्रकाश निवासी खुरमपुर खेंडा जिला गुरुग्राम बहलाफुसलाकर ले गया। हमारी तलाशी के बाद मेरी छोटी लड़की हमे मिल गई लेकिन बड़ी लड़की नही मिली है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घण्टो मे लडकी का सुराग लगाकर लडकी को बरामद कर लिया है। लडकी का मैडिकल करवाने उपरान्त मजिस्ट्रेट साहब के सम्मुख ब्यान करवाए जाकर मुकद्मा मे पोस्को एक्ट की धारा जोडी गई है। उसके बाद लडकी को परिजनो के हवाले की गई है।