Rewari News: रिटायर्ड आर्मी जवान को व्यापार का झांसा देकर 19 लाख की ठगी
धारूहेडा: सुनील चौहान। सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की होने वाली वारदातें कम नहीं हो रही है। शातिरों ने व्यापार के लिए तीस हजार पोंड भेजने का झांसा देकर सीमा सुरक्षा बल के रिटायर्ड जवान से 19 लाख रुपए की ठग कर ली। 19 लाख रुपए जमा कराने के बाद भी ठग और पीड़ित पर लगातार राशि जमा कराने का दबाव बना रहे थे। ठगी का पता लगने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रसगण निवासी करणसिंह ने कहा है कि वह बीएसएफ से सेवानिवृत्त है। उनके पास मई माह में सोशल मीडिया पर एक विदेशी व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद शातिर ने उनसे मैसेंजर के जरिए बातचीत करना शुरू करते हुए कहा उन्हें भारत में बिजनेस सेटअप करना है। इस काम के लिए भारत में उन्हें एक अच्छा सहयोगी चाहिए जो कि उनके बिजनेस को संभाल सके। पैसों की व्यवस्था उनकी तरफ से की जाएगी और यह पैसा खाते में भेजा जाएगा। शातिरों ने व्यापार करने का झांसा देकर उन्हें बातों में फंसा लिया।
आरबीआई की रसीद भेजी:कुछ समय बाद आरोपी ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट के जरिए एक कोरियर भेजा है। कोरियर की कीमत 38 हजार रुपए है। कोरियर में तीस हजार पोंड (करीब तीस लाख रुपए) है, जो उन्होंने रिजर्व बैंक में जमा करा दिए है। ई-मेल के जरिए आरोपियों ने करण सिंह को राशि जमा करने की आरबीआई की एक रसीद भी भेज दी।
आरोपी ने 2.50 लाख पहले मांगे:
आरोपियों ने बताया कि तीस हजार पोंड उनके नाम कराने के लिए आरबीआई को ढाई लाख रुपए देने होंगे। करण सिंह ने झांसे में आरोपितों के बताए खाते में ढाई लाख रुपए जमा करा दिए। इसके बाद बताया कि टैक्स के लिए साढ़े छह लाख रुपए जमा कराने पड़ेंगे। रुपये जमा कराने के बाद आरोपियों ने उन्हें एक सर्टिफिकेट भी भेजा। इसके बाद पांच लाख 9 हजार रुपए और जमा करा लिए। यह राशि जमा कराने के बाद आरोपियों ने करण सिंह को आरबीआई का एटीएम कार्ड भी भेज दिया। इस प्रकार शातिरों ने धीरे-धीरे उनसे 19 लाख 6 हजार रुपए जमा करा लिए। इसके बाद आरोपियों ने एटीएम कार्ड के पिन व अन्य प्रक्रिया के लिए 9 लाख रुपए और जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने रुपये जमा कराने से इंकार दिया और पुलिस को शिकायत दी।