Cycle Rally in Rewri : नशा निषेध दिवस: साइकिल पर सवार हो शहर की सड़कों पर निकले SDM

रेवाड़ी, 26 जून (सुनील चौहान)। ज़िला बाल कल्याण परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर “दूध दही का खाणा-नशा मुक्त हरियाणा” स्लोगन के साथ आज बाल भवन से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम रविन्द्र यादव ने शिरकत की।

FB IMG 1624690692921

रविन्द्र यादव ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा खुद भी साईकल रैली में शामिल रहे। यह साइकिल रैली बाल भवन से शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए निकाली गई तथा वापस बाल भवन में सम्पन्न हुई। इस दौरान एसडीएम रविन्द्र यादव ने बाल भवन परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस साईकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए मुख्यातिथि रविन्द्र यादव ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए तथा अन्य नशा करने वाले को इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र, सिविल सोसायटी सदस्य रमेश वशिष्ठ, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर महेश यादव, अनिल मोरवाल व पूनम यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button