Rewari News: जिला सचिव OBC राहुल यादव का वीर बजरंगी यूथ सामाजिक संगठन ने किया स्वागत
धारूहेडा: सुनील चौहान। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयवीर योगी ने जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव व जिला प्रभारी संदीप जोशी से विचार विमर्श करके धारूहेडा के राहुल यादव को ओबीसी मोर्चा का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति् के बाद राहुल यादव का धारूहेडा में वीर बजरंगी यूथ सामाजिक संगठन की ओर से स्वागत किया गया।
राहुल यादव ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उसे सौंपी है वह जी जान से पार्टी के कार्य करेगा। इस मौके पर नियुक्ति के लिए पार्टी के पदाधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर मैंने उन्हें भाजपा के कार्य और गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर मनीष सैनी, सुभाष सैनी, गौरव यादव, तरुण प्रजापति, अमित सैनी, अमित यादव, सचिन सैनी,रविंदर यादव, अमित यादव, दुष्यंत राव, मनजीत सचिन सैनी मौजूद रहे।