Rewari News: जंगल बेबलर पहुंचने पर राव इंद्रजीत का किया स्वागत

धारूहेडा: सुनील चौहान: हाईवे स्थित जंगल बेबलर कांप्लेक्स में पार्षदों की ​बैठक लेने से पहले भाजपा कार्यकर्ता व पंच सरपंचो की ओर से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का स्वागत किया गया। मंत्री ने लोगों से घर की कुलमंगल पूछी तथा कहा कि हमारी सावधानी ही हमें कोरोना की तीसरी लहर से बचाएगी। कोरोना के केस भले ही कम हो रहे है लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है। तीसरी लहर से अगर बचना है तो वैक्सीन लगवाएं तथा कोविड नियमों का पालन करें, मास्क लगाकर रखे तथा विवाह शादी जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ न जुटाएं। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा रेवाडी पूर्व अध्यक्ष संदीप बोहरा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सैनी, सचिव धर्मपाल श्योराण, अधिवक्ता रामबीर यादव, रसगण सरपंच सुमन यादव, निनानियावास सरंपच कंवर सिंह, अंकित बोहरा, नानक खोला, विनोद कुमार आदि ने स्वागत किया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button