Rewari News: छह दिन बीतने के बावजूद शराब तस्करों की गिरफतारी को लेकर पुलिस के हाथ खाली
धारूहेडा: सुनील चौहान। करीब 30 लाख रूपए की शराब तस्करी करने वाले असली खिलाडियो को छह दिन बीतने के बावजूद पुलिस काबू नहीं कर पाई है। पुलिस ने चालक को तीन रिमांड के बाद जेल भेज दिया है।
क्या था मामला: थाना धारूहेडा पुलिस ने एक जुलाई को हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनो की जांच के लिए एक ट्रक को रूकवाया था। ट्रक चालक सुखजिंद्र ने बिल्टी दिखाते हुए बताया कि ट्रक में चावल भरे हुए है। बिल्टी में ट्रक में 21 हजार किलोग्राम चावल दिखाए गए थे। बिल्टी में फर्म अशोका फ्राइट करियर श्री गुरुसाहिब से जि इंटिग्रेटेड सर्विस प्रा. लि. गांधीधाम गुजरात तक चावल भेजना दर्शाया गया था। पुलिस को संदेह होने पर ट्रक पर लगा तिरपाल हटाया गया तो उसमें शराब की 1060 पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने चालक सुखजिंद्र को मौके पर ही काबू कर लिया था। चालक ने स्वीकार किया था कि जयपुर के गांव भाखरोटा निवासी गाबा वा कालु उर्फ लील व भिवानी के गांव जुई निवासी मुकेश कुमार ने उन्हे शराब का ट्रक गुजरात पहुचाने के लिए दिया था। पुलिस ने चालक का तीन दिन रिमांड पर जयपुर व भिवानी में दबीश दी, लेकिन तस्करों को पकडने में सफलता नहीं मिली। चालक के बताए ठिकानें पर आरोपी नहीं मिले। अभी कुछ सुराग लगे है, जल्द ही आरोपियों का काबू कर लिया जाएगा।