Rewari News: अवैध शराब बेचने के मामले में फरार आरोपी काबू

बावल: सुनील चौहान। थाना कसौला पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो माह से फरार आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान जिला रेवाडी के गांव माजरा गुरदास निवासी इन्द्रजीत के रुप मे हुई है। पुलिस को सूचना मिली इंद्रजीत माजरा गुरदास अपनी स्कूटी पर थैले मे देशी शराब रखकर गांव माजरा गुरदास के जोहड के पास मन्दिर के साथ बने खोखे के पास अपनी स्कूटी को खडा करके देशी शराब बेच रहा है। पुलिस ने मिली सूचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके ज्यो हि बताई जगह के नजदिक पहुंचे तो पुलिस को देखकर इन्द्रजीत पुत्र अपनी स्कूटी को छोडकर वंहा से भाग गया था पुलिस ने उसको पकडने का काफी प्रयास किया परन्तु पकडा नही गया। पुलिस ने स्कूटी पर रखे थैले को चैक किया तो उसमे 50 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई। करीब दो माह से फरार चले रहे आरोपी का शुक्रवार को काबू किया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button