Rewari News: अंडरपास में रात को फंसी सवारी से भरी बस, पुलिस ने लगाए बेरिकेट, एनएचए अधिकारी मौन

धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली-जयपुर हाईवे संख्या 48 पर खरखड़ा  अंडरपास में जलभराव के चलते वाहन चालको के लिए आफत बन हुआ है।  रात को सवारियों से भरी रोडवेज बस व पिकअप अंडरपास में भरे पानी में जा फंसी। बस के पानी के बीच में बंद होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे वाहनों का टोचन कराकर बस को पानी से बाहर निकाला गया।

bus 2

तीन दिन पहले हुई बारिश के पानी से भरा है अंडरपास
तीन दिन पहले जिले में अच्छी बरसात हुई थी। जिले के तकरीबन क्षेत्रों के साथ ही धारूहेड़ा में भी इंद्रदेवता खूब मेहरबान हुए। बरसात ने सुकून दिया, मगर खरखड़ा अंडरपास पानी से लबालब हो गया। तीन दिन बाद भी इस अंडरपास का पानी ज्यों कि त्यों भरा हुआ है। इसमें करीब तीन से पांच फुट तक पानी जमा है। इसके चलते फिलहाल इसमें से कम ही वाहन निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को कुछ देर की बारिश के बाद रात के समय भी हाईवे पर जाम लगा हुआ था। रात जयपुर की तरफ जा रही एक बस हाइवे पर लगे जाम की वजह से इस माइनर पुल से निकल रही थी। बस में करीब 30 सवारी मौजूद थी। अंधेरा होने के चलते चालक पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा सका।

 

undpass khd 3

 किया हेल्पलाईन पर फोन:  बस गहरे पानी के बीच में पहुंचकर अचानक बंद हो गई। सवारियां बस में ही फंसी रही। ग्रामीणों ने हेल्पलाइन 112 के साथ ही धारूहेड़ा थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी। एसआई ब्रह्म जीत की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां ट्रैक्टर आदि से टोचन कर ग्रामीणों की मदद से बस को यात्रियों सहित गहरे पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद अन्य बस की व्यवस्था कर सवारियों को जयपुर रवाना किया गया।

 

bus

अंडरपास बने खतरनाक:
अंडरपास में पानी निकासी के लिए पंप सिस्टम लगाए जाते हैं, लेकिन हाईवे के इस अंडरपास के साथ ही कई रेलवे अंडरपास में भी बरसात के सीजन में हर साल परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात का पानी कई-कई दिन तक अंडरपास में भरा रहता है। शुरूआत की दो दिन की बारिश ने संकेत दे भी दिए हैं। इसलिए बरसात के मौसम में इन अंडरपास का प्रयोग करने से बचें। दो साल पहले इसी तरह की घटनाओं के बाद हाईवे अथॉरिटी ने सूचना बोर्ड लगा दिए थे कि बरसात के दौरान इस अंडरपास से न निकलें।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button