Rewari crime News: मेवात के घासेडा से खरीदा था छह हजार में हथियार
धारूहेडा: सुनील चौहान। गुरुग्राम जिले के गांव भोरका निवासी सचिन कुमार ने मेवात के घासेडा से छह हजार रूपए में अवैध हथियार खरीदा था। यह खुलासा आरोपित ने रिमाड के दौरान पूछताछ के दौरान हुआ।
गौरतलब है सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को सेक्टर छह पुलिस ने बस अड्डा कापडीवास पर का इसी गांव निवासी रजत को अवैध हथियार के साथ काबू किया था। आरोपित रजत ने स्वीकार किया था कि वह भोरका निवासी सचिन से यह हथियार लिया था। आरोपित सचिन को मंगलवार को पुलिस ने गांव भोरका से काबू किया था। जांच अधिकारी हवलदार मनोज कुमार ने आरोपित सचिन को एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित ने मेवात के घासेडा के एक युवक से छह हजार में हथियार लिया था तथा कापडीवास निवासी को बेच दिया था।