Rewari Crime: पार्टस चोरी करने के आरोप में श्रमिक काबू, किया पुलिस के हवाले

धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने एक कंपनी से स्पेयर पार्टस चोरी के आरोप में एक श्रमिक को काबू किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर के गांव बेरू निवासी विरेंद्र के रूप में हुई है। कसौला पुलिस ने बताया कि हाईवे स्थित एक कपनी से दो दिन पहले स्पेयर पार्टस के बंडल चोरी हो गए। जब कंपनी सुपरवाईजर ने उस दिन डयूटी पर कार्यरत श्रमिक से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। इतना ही नहीं आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इस तरह सामान चोरी करके ले जा चुका है। फिलहाल दो दिन पहले चोरी किया हुआ सामान पर कहीं पर छुपाया हुआ है। पुलिस ने वरूण शर्मा की शिकायत पर आरोपी बिजेंद्र के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपी को कंपनी सुपरवाईजर ने पुलिस के हवाले कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button