Rewari Crime : टैम्पो से बैटरी चोरी करने वाले तीन काबू, बैट्री बरामद
रेवाडी: सुनील चौहान। थाना रामपुरा पुलिस ने घऱ से बाहर गली मे खडे दो टैम्पुओ की बैटरी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तिन आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान रेवाडी निवासी सचिन, राहुल व गोकलगढ निवासी निक्कू के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बतलाया की गत 16 जून को मेरा व राहुल पुत्र हंसराज के टैम्पू बाहर गली मे खडे थे। दोनो टैम्पुओ कि रात को किसी ने बैटरी चोरी कर ली है। हमरे बैटरी के बारे मे काफी तलाश कर ली है। परन्तु कुछ पता नही चला है। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त तिन आरोपियो सचिन पुत्र नरेश कुमार, राहुल पुत्र जुगुल किशोर निवासी कुतुबपुर रेवाडी को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो ने पुछताछ मे बतलाया की हमने चोरी हुई बैटरी निक्कू पुत्र जसवंत सिंह निवासी गोकलगढ मोहल्ला मसानी रेवाडी को बेच दि है। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी की बैटरी खरीदने वाले आरोपी निक्कू से चोरी गई बैटरी भी बरामद कर ली गई है