Rewari Crime: कहासुनी को लेकर चाकू से हमला, हालत गंभीर

बावल: सुनील चौहान। बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है। कसौला थाना क्षेत्र के गांव बगथला में एक व्यक्ति पर मामूली कहासुनी के बाद गांव निवासी एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में गांव बगथला निवासी दीपक ने कहा है कि 23 जून को उसकी बेटी पड़ोस के घर से पानी लेने के लिए गई थी।

इसी दौरान गांव निवासी राकेश की उसके साथ कहासुनी हो गई थी। शोर सुन कर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दोनों को समझा कर घर भेज दिया था। आरोप है कि शाम को करीब 7 बजे राकेश दोबारा से उनके घर के पास पहुंचा और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बाहर आकर गाली-गलौज का विरोध किया जो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए।
सूचना के बाद पहुंची कसौला थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हमला करने व धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button