Rewari: हीेरो मोटो कोर्प ने खुद खरीदे कर्मचारियों के लिए कोविडरोधी वेक्सीन
धारूहेडा: सुनील चौहान। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कंपनी में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंपनी में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डा कृष्ण कुमार और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा अशोक कुमार ने शिविर का रिबन काटकर शुभांरभ किया। सबसे अहम बात यह है कि कोरोना संक्रमण को कर्मचारियों में फैलने से रोकने के लिए कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण के लिए अपने स्तर पर टीको की व्यवस्था की गई है। कंपनी मे करीब 7 हजार कर्मचारी कार्यरत है। अभी तक 45 से अधिक करीब 308 कर्मचारी व अधिकारियो को टीके लगाए जा चुके है। सिविल सर्जन डा कृष्ण कुमार ने कंपनी की ओर से किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए अन्य कंपनियों के लिए प्रेरणादायक कमद बताया है। इस मौके पर एचआर प्रभारी धर्म रक्षित ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कंपनी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर प्लाट हैड वेंकट रमनन, प्लांट ओपरेशन हेड रवि कुमार पीसीपती, हीरो धारूहेडा मेडिकल प्रभारी रजत शाह आदि उपस्थित थे।