Railways new: यात्रीगण: रेवाड़ी होकर 18 व 19 जून से चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेन

रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना का कहर धीरे धीरे कम हो रहा है। ऐसे में रेल और बस सेवाएं फिर से बहाल हो रही हैं। बडी संख्या में एक साथ ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। 18 और 19 को दो दिनों के अंदर रेलवे द्वारा 34 रेलसेवाएं शुरू की जा रही हैं, जिनमें से 10 ट्रेन रेवाड़ी होकर संचालित होंगी। ये अपनी आप में बडी राहत इसलिए है, क्योंकि बड़ी तादात में नौकरीपेशा लोग भी ड्यूटी पर आवागमन के लिए रेल पर निर्भर है।
जयपुर, जोधपुर आदि राजस्थान के रूटों के साथ दिल्ली की ट्रेनें बढ़ रही हैं। भिवानी और मथुरा रूट पर भी ट्रेन शुरू होने जा रही है। इधर, रोडवेज बसों का संचालन भी बढ़ाया जा रहा है। अब पंजाब और राजस्थान के लिए बसों की संख्या बढ़ाई है। हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए फिलहाल रोडवेज शुरू नहीं हो पा रही है। बॉर्डर तक ही बसों को अनुमति है।

5 दिन में ये ट्रेन शुरू हो जाएंगी…
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) एवं सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 18 जून से 6 रेलसेवाएं शुरू होंगी। इनमें गाडी संख्या 04734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी तथा 04733 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन आगामी आदेशेां तक संचालित होंगी। इसके अलावा 04725 भिवानी-मथुरा और 04726 मथुरा-भिवानी भी 18 जून से प्रतिदिन चलाई जाएगी।
वहीं 02994 उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय 18 जून से चलेगी तथा 02993 दिल्ली सराय से उदयपुर सिटी 19 जून से शुरू होगी। 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय भी 18 जून से चलेगी तथा 02482 दिल्ली सराय-जोधपुर अगले दिन 19 जून से संचालित होगी। जबकि 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय तथा 02488 दिल्ली सराय-बीकानेर 19 जून से चलेंगी। ये सभी ट्रेन आगामी आदेशों तक रोज संचालित होंगी।

ये 4 ट्रेन अब रोज चलेंगी

​​​​​​रेवाड़ी से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों के फेरों में भी वृद्धि की गई है। गाड़ी संख्या 02065 अजमेर-सराय रोहिल्ला व 02066 सराय रोहिल्ला-अजमेर 19 जून से सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी।
इसके अलावा 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से तथा 04728 दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से सप्ताह में 3 दिन (त्रि-साप्ताहिक) के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होंगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button