Rewari: दो साल बाद काबू, ठेकेदार से नकदी छीनने वाला आरोपी

रेवाडी: सुनील चौहान …करीब दो साल पहले मारपीट कर ठेकेदार से नकदी छीनने व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी को काबू किया है है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गांव देहलावास गुलाबपुर निवासी इन्द्रजीत उर्फ भूरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया मूंदी निवासी पवन ने शिकायत दी थी कि विजयपाल निवासी गांव मुन्दी की ठेके मे हिस्सेदारी है। 08 सितम्बर 2019 की रात को ठेके पर नाईट कैश लेने आया था। तब मै दुकान के अन्दर गल्ले से कैश गिन रहा था। इस दौरान विजयपाल और महेश ठेके के बाहर रखी कुर्सियों पर बैठे हुऐ थे। तभी अचानक कुछ लोग हाथ मे लाठी-डंडा, हॉकी व रॉड लेकर वहां आए तथा आते ही उन्होने विजयपाल व महेश पर हमला कर दिया। तभी मैने ठेके का दरवाजा अन्दर से बन्द करने की कोशिश की तो उसमे से तीन-चार लोग ठेके के अन्दर घुस गऐ। जो मेरे हाथ मे लगभग 8-10 हजार रुपये गल्ले समेत छीन लिए तथा मेरे साथ भी मारपीट की। वह मौका पाकर ठेके के पीछे की तरफ जान बचाकर भाग गया। लेकिन वे लोग विजयपाल और महेश को पीटते रहे। उनके जाने के बाद वह वापिस मौके पर आया तो महेश व विजयपाल जख्मी हालत में मिले तथा दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले संलिप्त दूसरे आरोपी इन्द्रजीत को दो साल काबू किया जा सका।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button