Rewari:8 पेटी शराब सहित कार जब्त, दो आरोपित काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। लोकडाउन में भले ही शराब के ठेको पर प्रतिबंध लगाया हुआ हो, लेकिन शराब के ठेके पर चोरी छिपे से धडल्ले से शराब बेची जा रही है। पुलिस भी शराब माफियों पर शिंकजा सकने के लिए दिनरात छापेमारी कर रही है। थाना धारूहेडा पुलिस ने शराब लेकर आते हुए एक कार को जब्त कर उनके पास से 8 पेटी बोतल तथा एक पेटी पव्वे शराब बरामद कर की है। आरोपितो की पहचान धारूहेडा निवासी विश्वास व अनिल के रूप में हुई है। थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी दो युवक कार में शराब लेकर नंदरामपुर बास से धारूहेडा की ओर आ रहे है। पुलिस ने बास रोड पर एक कार को रोककर चैकिंग की तो कार में 7 पेटी बोतल तथा एक पेटी पव्वे शराब मिली। शराब के बारे में पूछताछ करने पर आरोपित कोई जबाव नहीं दे पाए पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर आरोपितों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।