Rewari: ट्रेन हादसे में बीएसएफ जवान की मौत, सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि
रेवाडी:: सुनील चौहान। खोल खंड के गांव चिताडूंगरा निवासी बीएसएफ जवान का ट्रेन से गिरने के बाद निधन हो गया। जवान फिलहाल केरल में तैनात थे और मध्य प्रदेश के भोपाल के समीप चलती ट्रेन से गिर गए। शुक्रवार को उनका पैतृक गांव में सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार मनमोहन सिंह ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
परिजनों ने बताया कि बीएसएफ की 162 बीएन रेजिमेंट में तैनात 55 वर्षीय सुरेंद्र सिंह इस समय केरल में तैनात थे और अवकाश पर घर आ रहे थे। एमपी में चलती ट्रेन से वे गिर गए थे जिसके बाद उनका शव मिला था। जीआरपी ने पहचान करने के बाद इसकी जानकारी रेलवे और बीएसएफ अधिकारियों को भेजी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर बीएसएफ मुख्यालय लाया गया और यहां से बीएसएफ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनका शव गांव लाया गया जहां पर सैनिक सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरेंद्र सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।