मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Railways News: दिल्ली से जाने वाली 24 ट्रेने निरस्त, 12 के बदले रूट, यहां देखे ट्रेनो के नाम

On: April 6, 2023 8:54 PM
Follow Us:

दिल्ली: दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के रसुईया और बांथरा स्टेशन पर रेलवे अलग-अलग तिथियों में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसी के चलते इस रूट से संचालित होने और हापुड़ में ठहरने वाली ट्रेनों को 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को मेरठ-खुर्जा मार्ग से संचालित किया जाएगा।Haryana Crime: ​सिविल ड्रेस में Faridabad थाने पहुंची DCP, दी छेडखानी की शिकायत, जानिए फिर क्या हुआ

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़े और स्टेशनों का विकास हो, इसलिए विकास कार्य करवाया जा रहा है । इन दोनों स्टेशनों से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को अप और डाउन लाइन में निरस्त कर दिया गया है, जबकि 12 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: 7 साल की बच्ची को बनाया था रेवाड़ी में हवश का शिकार, अब काटनी होगी जेल

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 12583 ट्रेन को 9 से 11 अप्रैल और 12584 को 9 से 11 अप्रैल को निरस्त किया गया है। लखनऊ से मेरठ सिटी के बीच चलने वाली 22453 ट्रेन को 8 से 11 अप्रैल और 22454 ट्रेन को 9 से 12 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है।

प्रयागराज से सहारनपुर तक चलने वाली संगम 14511 ट्रेन को 9 से 12 अप्रैल और 14512 ट्रेन को 8 से 11 अप्रैल, बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15127 ट्रेन को 8 से 11 अप्रैल और 15128 ट्रेन को 9 से 12 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: सीआईए रेवाड़ी की नशा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, मेवात से गांजा देने आए तस्कर को दबोचा

15909 लालगढ़ से डिब्रगूढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस को छह से दस अप्रैल और 15910 ट्रेन को 9 से 13 अप्रैल तक निरस्त किया गया है।
Haryana News: नारनौल मे पूर्व सैनिक को थमाए 37 हजार के नकली नोट
बदले हुए मार्ग से होंगी ये ट्रेने संचालित
15654 जम्मू तवी से गुवाहटी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस सात अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी से वाया हापुड़ के रास्ते हुए खुर्जा होकर कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जाएगी।

जम्मू तवी से गोरखपुर की ओर जाने वाली 12588 ट्रेन 8 अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी से वाया हापुड़ के रास्ते हुए खुर्जा होकर कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जाएगी।

यह भी पढ़ें  Haryana : हरियाणा में इस जिले का स्वास्थ्य ढांचा होगा मजबूत, उप-स्वास्थ्य केंद्र को मिली मंजूरी

इनका बदला रूट: जम्मू तवी से भागलपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 11 अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी से वाया हापुड़ के रास्ते हुए खुर्जा होकर कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जाएगी।

जम्मू तवी से हावड़ा की ओर जाने वाली एक्सप्रेस नौ अप्रैल और दस अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी से वाया हापुड़ के रास्ते हुए खुर्जा होकर कानपुर सेंट्रल से लखनऊ की ओर जाएगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now