Npa Vice Chairman Election: नपा धारूहेडा उपचेयरमैन के चुनाव 14 को, पढिए किसके सिर बंधेगा सेहरा
धारूहेडा: सुनील चौहान। लंबे समय से विवादों मे रही नपा धारूहेडा में वाईस चेयरमेन के चुनाव 14 जुलाई, बुधवार को नपा कार्यालय धारूहेडा में एसडीएम रविद्र यादव की अध्यक्षता की होगेंं। इस बार सांसद व विधायक को मत डालने का प्रावधान नहीं है। ऐसे मे धारूहेडा 17 वार्ड पार्षद मतदान करेंगें।
औद्योगिक कस्बे 27 दिसंबर को 17 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव हुए थे। 30 दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। ऐसे में 31 जनवरी तक वार्ड पाषदों को शपथ दिलान थी, लेकिन चेयरमैन कंवर की मार्कसीट को लेकर पार्षदो की शपथ रोक दी गई थी। बादामें पार्षदो की ओर से नपा सचिव धारूहेडा, उपायुक्त व चुनाव आयोग को शिकायत देकर श्पथ दिलाने की मांग की थी। इसी पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से शपथ दिलाई गई थी।
सत्यनाराणा ने जताई दावेदारी: उपप्रधानी के चुनावों के लिए वार्ड 5 के पार्षद सत्यनारायण ने सांसद राव इंद्रजीत के सामने 12 पार्षदो को पेश कर चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की थी। राव इद्रजीज ने सभी एकजुट होने की बात कहते हुए सत्यारायण को आशीर्वाद दे दिया था। अभी 12 वार्ड पार्षद एक साथ श्रीनगर की वादियों में घूमने चले गए है।
भाजपा में फूट पड रही भारी: कस्बे में भाजपा में आपसी फूट व स्वार्थ के चलते उपप्रधान पर जीतना आसान नहीं है। हालाकि धारूहेडा में भाजपा के पांच पार्षद है, लेकिन अपनी ढपली अपना राग के चलते कोई एकजूटता नहीं होने के कारण धारूहेडा में भाजपा का कोई वजूद ही नहीं है। ऐसे में रूझान लगाए जा रहे कि सत्यनारायण के सिर उपचेयरमैन का ताज बंध सकता है।
18 जून को दिलाई थी श्पथ: करीब छह माह से शपथ की बांट जो रहे 17 पार्षदों ने शुक्रवार को 18 जून को नपा परिपर में एडीसी राहुल हुड्डा ने पार्षदों को विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति कर्त्तव्य का निर्वहन करने की शपथ दिलवाई। ऐसे में एक माह के दौरान उपप्रधान के चुनाव करवाए जाने होते है।
चुनाव होंगें 14 को: नपा के 17 वार्ड मेंबरों को 18 जून को शपथ दिलाई जा चुकी है। अभी उपायुक्त के आदेश पर 14 जुलाई को वाईस चेयरमैन के चुनाव नपा कार्यालय में होने है। इस संबध में पार्षदो को सूचना दी जा रही है ताकि चुनाव हो सके।
अनिल कुमार, नपा सचिव, धारूहेडा